8 दिन के बाद लापता इंजीनियर का शव गंग नगर से मिला
बीवी -बच्चों को सुसराल में छोड़ नहर में कूद गया था
मेरठ। पिछले आठ दिनों से लापता चल रहे मेरठ के इंजीनियर का शव गंग नगर में मिल गया है। गोताखोरों ने उसके शव को जानी थाना क्षेत्र के गांव जोहरापीर के पास से बरामद कर लिया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। शुरूआती जांच में पता चला है। मृतक बीमारी के चलते डिप्रेशन में रहता था। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
टीपी नगर गुप्ता काॅलोनी निवासी रविश गर्ग गत 1 जनवरी को गंग नहर में कूद गया था। नहर में कूदने से पहले अपनी पत्नी से बात की थी। उसके पास से उसके शव की तलाश की जा रही थी। न्यू ईयर की सुबह रविश ने दोनों बेटियों के साथ पत्नी को उसके मायके भेज दिया। फिर दोपहर 2 बजे वॉकर से ही घर से निकले और शाम 4.30 बजे के करीब पत्नी को फोन कर कहा- ये आखिरी बार बात हो रही है। भोला झाल के पास खड़ा हूं। यहां नहर में कूदने जा रहा हूं। सारा सामान यहीं मिल जाएगा। इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया था।
परिजनों के मुताबिक, 2020 में रविश के सिर में गहरी चोट लगने पर नौकरी छूट गई। तब से वह वॉकर के सहारे चलते थे। पिता की पेंशन के सहारे एम्स से उनका इलाज चल रहा। इसी को लेकर वह डिप्रेशन में रहते थे।
पुलिस ने लाश बरामद होने के बाद घरवालों को मौके पर बुलाया। इसके बाद लाश की पहचान कराई। घरवालों ने पहचान के बाद पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment