दिल्ली में सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 83 हजार के पुराने रिकार्ड को तोड़ने के करीब
चांदी भी एक हजार रूपये बढ़कर 94 हजार प्रतिकिलाे पहुंचा
नयी दिल्ली,एजेंसी। बुधवार को सोने ने नये आसमान को छूते हुए 83 हजार के रिकार्ड के आसपास पहुंच गया है। उम्मीद की जा रही है। गुरूवार को नए स्तर को छू ले । जानकारो की मांने तो अभी सोने की दामों में और तेजी आएगी।
डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी की वजह से मार्केट में आई अनिश्चितता और डॉलर में गिरावट की वजह से गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड ने 83 दिन पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में सोने की कीमतें 83 हजार रुपए के करीब पहुंच गई हैं। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने की कीमतें 3 महीने के हाई पर पहुंच गई हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है।
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 630 रुपए का इजाफा देखने को मिला है और दाम नए रिकॉर्ड हाई 82,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। लगातार छठे सत्र में तेजी के साथ, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 630 रुपए बढ़कर 82,330 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना इससे पहले 31 अक्टूबर, 2024 को 82,400 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना उसी दिन 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को चांदी भी 1,000 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोने में तुलनात्मक रूप से मामूली बढ़त दर्ज की गई, जो रुपए की मजबूती के कारण सीमित रही। करेंसी की इस मजबूती ने घरेलू सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को सीमित कर दिया. एबन्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ट्रम्प द्वारा चीन, मैक्सिको और कनाडा पर अपने वादे के अनुसार व्यापार शुल्क में देरी करने के बाद बाजार चिंतित हैं, जिससे अगले महीने लंबे ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ सकती है।
No comments:
Post a Comment