70 हजार के कर्ज के लिए सास को दामाद  ने  उतारा था मौत के  घाट 

पूर्व प्रधान की हत्या मामले में मामा-भांजे को दी सुपारी; मुठभेड़ में एक गिरफ्तार

मेरठ।कंकरखेड़ा क्षेत्र में हुई महिला पूर्व प्रधान की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में पता चला कि महिला की हत्या उसके दामाद ने ही करवाई थी। दामाद दीपक ने अपने मामा हरविंदर और उसके बेटे नीरज को 70 हजार रुपए की सुपारी देकर अपनी सास सोहनवीरी की हत्या करवा दी।

बतादें 8 जनवरी को नारायणी एंक्लेव में हुई इस वारदात में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला पूर्व प्रधान को गोलियों से भून दिया था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाईं और करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि हत्या के पीछे मृतका का दामाद ही था।

गुरुवार देर रात रोहटा फ्लाईओवर के पास पुलिस की मुठभेड़ में एक आरोपी नीरज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके पिता पर दीपक के 70 हजार रुपए बकाया थे। इस कर्ज के बदले दीपक ने अपनी सास की हत्या की शर्त रखी, जिसे उन्होंने पूरा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

पत्नी को नहीं भेज रही थी सास

दीपक की उसकी सास से पत्नी को न भेजने को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसके चलते उसने अपने मामा और उसके बेटे से हत्या करा दी। पुलिस ने दीपक के भाई संदीप और हरविंदर सहित नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

हत्या से पहले की रेकी

आरोपियों ने महिला पूर्व प्रधान सोहनवीरी की हत्या से पहले घर की रेकी की, हत्या के बाद बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए इधर उधर दौड़े। घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपियों को दबोच लिया शुक्रवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts