लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में  परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या

पति-पत्नी गठरी में और 3 बेटियों की लाश बेड के अंदर मिली; गेट पर था ताला

हत्या के मामले कुछ लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में 

मेरठ । मेरठ के लिसाड़ी गेट के  सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। जबकि उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया।घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था।

 रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल नहीं उठ रही थी। पड़ोसियों ने भी एक दिन से परिवार को देखा नहीं था।पुलिस और फोरेंसिक टीम घर की तलाशी ले रही हैं। लोग और मीडिया को घर के बाहर ही रोक दिया गया है।एडीजी डीके ठाकुर ,डीआईजी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंच गये  है। पुलिस और फोरेसिंक टीम घर की तलाशी ले रही है।  मीडिया को घर के बाहर ही रोक दिया गया है। मरने वालों में   पति मोईन ,पत्नी आसमा, बेटियां अफ्सा, अजीजा,  अदीबा शामिल है। 

मोईन किराए के मकान में रहता था। घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं था। मकान 70 वर्ग गज में बना हुआ है। दरवाजे को तोड़ने के बाद भाई अंदर पहुंचा। जमीन पर कपड़े और सामान बिखरे हुए थे। दरवाजे के सामने ही एक कमरा था, पास में छोटा सा किचन। कमरे में जमीन पर बेड के पास मोईन और उनकी पत्नी का शव पड़ा था  जो चादर की गठरी में थी। उनके गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। जमीन पर खून ही खून फैला हुआ था।कमरे में किसी तरह की दुर्गंध नहीं थी। ऐसे में अनुमान लगाया गया मर्डर हुए ज्यादा वक्त नहीं बीता है। बेड में सामान रखने के लिए बॉक्स बने हुए थे। एक तरफ से यह भी खुला हुआ था। बेड के अंदर बच्चियों की लाशें छिपाई गई थीं। ये लाशें बोरियों में थीं। अंदर खून भी फैला हुआ था।



दरअसल, पूरा मामला तब खुला, जब मोईन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे। घर का दरवाजा बाहर से बंद था।सलीम ने कहा- उसे अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर जाना था। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह मोईन के घर पहुंचा। दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था। बाहर से  चिल्लाया, मगर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। सब जगह सामान बिखरा हुआ था। समझ नहीं आया कि क्या हुआ? भाई और भाभी की लाशें जमीन पर पड़ीं थीं। पास जाकर देखा, तो वह मर चुके थे।

भतीजी बोली- कल रात 9 बजे हमारी बात हुई

भतीजी तरन्नुम ने बताया- हम लोग कल से चाचा (मोईन) को ढूंढ रहे थे। हमें लगा कि कहीं चले गए होंगे। उनके झगड़े भी होते रहते हैं। कल रात 9 बजे हमारी बहन की चाचा से फोन पर बात हुई। सब नॉर्मल बात हुई। नहीं पता, फिर क्या हुआ? हमारा घर तो थोड़ी दूर है, यहां घर के बाहर ताला बंद था।

हत्या की खबर पाकर मोईन के पड़ोसी रहे मोहम्मद वसीम पहुंचे। उन्होंने कहा- 2009 तक मोइन परिवार के साथ जाकिर कॉलोनी में मक्का मदीना मस्जिद वाली गली में रहते थे। मोईन के सभी भाई राज मिस्त्री का काम करते हैं। मोईन मवाना और रुड़की में भी रहा था। डेढ़ महीने पहले ही परिवार यहां आया था। ये लोग बहुत सीधे-सादे थे। परिवार का किसी से विवाद भी नहीं दिया था।

पुलिस तीन एंगल पर कर रही जांच

पूरे परिवार को मारने वाला कोई खास व्यक्ति है, जिसका घर में आना जाना था।

पूरे परिवार को खाने में कोई नशीली चीज दी गई। बेहोश होने के बाद सभी की हत्या की गई। इसलिए किसी को चीख भी नहीं सुनाई दी।

हत्यारे 2 से 3 लोग थे, जो घर में कई घंटे रहे। उन्होंने बड़े शातिराना अंदाज में मर्डर को अंजाम दिया।

बोले अधिकारी 

पांच हत्या के मामले में एसएसपी विपिन टाडा का कहना है कि मृतक महिला के परिजनों के आधार तीन नामजद और अन्य के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया है । दो नामजद व अन्य को हिरासत में लिया गया है।अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्दी हत्याओं से परदा उठाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts