श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाएगी 450 से अधिक रोडवेज बसें
जिले के कई स्थानो ं तीर्थ यात्रियों को बसे प्रयाग राज तक लेकर जाएगी
मेरठ।प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ 2025 में यात्रियों को प्रयागराज तक पहुचाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मेरठ ने कमर कस ली है। मेरठ में भी महाकुंभ जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें। जिले के भैंसाली सोहराबगेट, बडौत के अतिरिक्त परीक्षितगढ, किठौर,सरधना, दौराला,खजूरी,मवाना,हस्तिनापुर,गढमुक्तेश्वर,खरखौदा,मोदीपुरम, फलावदा, लावड़ माछरा व सरूरपुर से बसे प्रयागराज जाएंगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ के लिए 430 रोडवेज बसों को लगाया गया है। मेरठ से प्रयागराज की दूरी 660 किलो का सफर के दौरान दो बस चालकों को लगाया है। मेरठ से प्रयाग राज जाने वाली बसे दो रूट से जाएगी । एक रूट आगरा एक्सप्रेस वे व दूसरा वाया एटा होते हुए होगा। उन्होंने बताया जो बसे यहां से भर जाएगी उनकी वाया आगरा रूट से प्रयाग के लिए गुजारा जाएगा। जो बसे खाली रहे जाएगी । उन बसों को गढ से होते हुए प्रयाग राज को गुजारा जाएगा। उन्होने बताया प्रयाग राज जाने वाले तीर्थ यात्रा अगले सुबह प्रयाग राज पहुच सके । इसके लिए सौहराब गेट से शाम के समय बसों को प्रयाग राज भेजा जाएगा। उन्होंने बताया बसों की बुकिंग आना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि कोई पूरी बस को बुक कराता है।तो दो यात्री को निशुल्क सफर कराया जाएगा। महाकुंभ के लिए बकाया विभाग की ओर से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। बसों को प्रयाग महाकुंभ के पोस्टर के साथ डिपों पर कनोपी व पोस्टर लगाए गये है।
यहां से भी जाएगा प्रयागराज के लिए बसें
सोहराबगेट बस स्टेशन प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि अगर श्रद्धालु परीक्षितगढ, किठौर,सरधना, दौराला,खजूरी,मवाना,हस्तिनापुर,गढमुक्तेश्वर,खरखौदा,मोदीपुरम, फलावदा, लावड़ माछरा व सरूरपुर से जाना चाहते है वहां पर बसे को लगाया गया है। जो श्रदालूओं को लेकर प्रयाग राज तक जाएंगी । उन्होनें बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार 430 विशेष बसें मेरठ परिक्षेत्र से प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी। इनमें से 85 बसें सोहराबगेट बस स्टैंड से संचालित की जाएंगी। इस व्यवस्था से महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा, बसों की संख्या बढ़ाने का भी विचार किया जा रहा है, यदि आवश्यकता पड़ी तो बसों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
बसों पर महाकुंभ से जुड़े स्लोगन और स्टीकर
उन्होंने बताया कि प्रयागराज जाने वाली बसों पर महाकुंभ से संबंधित स्लोगन और स्टीकर लगाए गये है , जिनमें महाकुंभ के बड़े स्नान की तिथियों का विवरण भी दिया गया है . साथ ही, कुछ बसों को भगवा रंग में रंगा गया है इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही तिथियों पर महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इन बसों में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
इन तिथियों पर ज्यादा बसें जाएगी
मकर संक्रांति
14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्या
29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी
3 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा
12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि
26 फरवरी 2025
No comments:
Post a Comment