दिल्ली चुनाव : भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र पार्ट-2
एससी छात्रों को हर महीने मिलेगा एक हजारनई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग मंगलवार को जारी किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का पार्ट-2 जारी करते हुए दिल्ली में सरकार बनने पर सभी घोषणाओं को पूरा करने का वादा किया है।
उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प विकसित दिल्ली का है। पांच वर्ष में संकल्प से सिद्धि तक पहुंचेंगे। जब विकसित भारत की बात करते हैं तो विकसित दिल्ली की आवश्यकता है। भाजपा की जहां भी सरकार रही जनकल्याण उनकी प्राथमिकता रही। केंद्र सरकार भी राज्य सरकारों के सहयोग से नागरिकों की समस्याओं के समाधान के साथ सुविधाएं भी दी।
भाजपा ने संकल्प पत्र में ऐलान किया है कि दिल्ली में सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इसके अलावा जरूरतमंद छात्रों को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह प्रशासनिक सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार की आर्थिक सहायता देने तथा दो बार परीक्षा शुल्क भी सरकार देगी।
भाजपा की सरकार बनने पर तकनीकी व व्यवसायिक छात्रों के लिए डा. भीमराव आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना शुरू होगी। अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। संकल्प पत्र में इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हैं।
भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट-2 की घोषणाएं
- जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
- एससी छात्रों को हर महीने एक हजार रुपये की मदद
- ऑटो-टैक्सी वालों के लिए वेलफेयर बोर्ड
- युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की मदद
- दो बार के यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति का भी वादा
No comments:
Post a Comment