26 जनवरी भाकियू करेगी ट्रैक्टर तिरंगा मार्च

भाकियू ने ब्लॉक स्तर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च की तैयारी करी शुरू सरूरपुर सरधना ब्लॉक में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी की बैठक

मेरठ।भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय प्रयागराज चिंतन शिविर में 26 जनवरी ब्लॉक ट्रैक्टर तिरंगा मार्च की घोषणा हुई उसकी तैयारी जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने शुरू कर दी इसी क्रम में ब्लॉक सरूरपुर और ब्लॉक सरधना के संगठन के जिम्मेदारों के साथ बैठक करके ट्रैक्टर तिरंगा मार्च की तैयारी की समीक्षा की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि सरूरपुर ब्लॉक का ट्रैक्टर तिरंगा मार्च ग्राम सरूरपुर से आरम्भ होकर ग्राम भुनी में स्थित ब्लॉक कार्यालय तक पहुंचेगा और ब्लॉक सरधना का ट्रैक्टर तिरंगा मार्च ग्राम बहादुरपुर से आरम्भ होकर तहसील सरधना तक पहुंचेगा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि इस दौरान दोनों ब्लॉकों में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और किसान शामिल रहेंगे और ब्लॉक , तहसील पर पहुंचकर एक ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी को स्थानीय समस्याओं और एमएसपी गारंटी कानून की मांग संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा और समस्याओं का समाधान कराया जाएगा अगर किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तैयारी करके जाएंगे इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, विनोद पुनिया, देशपाल, विनेश तालियांन, वीरेंद्र, मनोज शर्मा, कृष्णपाल, ऋषिपाल प्रधान, सोनू, अमित , विनय , विपुल आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts