आईएमए ने महाकुंभ के लिए 2600 स्टेनलेस स्टील थालियां व कॉटन बैग भेजें

मेरठ। आईएमए मेरठ ने पर्यावरण के लाभ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। महाकुंभ के लिए आईएमए संस्था की ओर से 2600 स्टेनलेस स्टील थालियां व कॉटन बैग महाकुभ भेज गये है। 

      पर्यावरण लाभ के लिए आईएमए मेरठ द्वारा उठाया गया एक और कदम, कुम्भ मेले के लिये 2600 स्टेनलेस स्टील की थालियों और कॉटन बैग देकर सहयोग किया है। समस्त चिकित्सकगण ने प्लास्टिक पॉल्यूशन फ्री महाकुंभ के लिए आईएमए मेरठ में लगभग 2600 थाली और थैले भेजे गये है।  जिसका उपयोग महाकुंभ में लगभग 3 लाख बार या उससे अधिक बार खाना खाने के लिये किया जाएगा, जिससे प्लास्टिक/ थर्माकोल की लगभग 3 लाख डिस्पोजेबल प्लेटों की बचत होगी और अनुमानित 3000-5000 किलोग्राम प्लास्टिक प्रदूषण की बचत होगी। प्लेट व कॉटन को आयोजकों के सुपुर्द कर दिया गया है।  पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से विभाग समन्वयक एवं संयोजक पवन त्यागी एवं पौधा प्रमुख मनोज गोयल को धन्यवाद प्रेषित करते हुए यह सेवा में योगदान देने के लिए साधुवाद किया। इस मौके पर डॉ संजय जैन, डॉ शैलेंद्र एलन, डॉ अनिल रस्तोगी, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ सौरभ अग्रवाल, डॉ. संदीप गर्ग, डॉ श्वेता गर्ग, डॉ ऋषि भाटिया, डा मनीष अग्रवाल, श्री आलोक सिसोदिया का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts