26 जनवरी को  राधा  गोविद में डाक्टर लगाएंगे चौके छक्के 

 मेरठ। स्वास्थ्य विभाग मेरठ  मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता  आगामी 26 जनवरी को राधा गोविंद मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग जुडी चार टीमें शिरकत करेंगी । इसी परिपेक्ष में मेडिकल कॉलेज में एक बैठक का आयोजन किया। जहां मैच के रणनीति बनायी गयी। 

बैठक की  अध्यक्षता डॉ. पी. पी. सिंह प्रधानाचार्य RHFWTC तथा एसीएमओ डॉक्टर विश्वास चौधरी ने की जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉक्टर प्रवीण गौतम , डॉक्टर तरुण राजपूत प्रभारी सीएचसी  ब्लॉक माछरा ने बताया की इस प्रतियोगिता में चार टीम उसमें भाग लेंगे, जिसमें सीएमओ सुपर किंग( CSK) डॉक्टर्स टीम, .NHM वॉरियर, .सीएमओ 11 सीएमओ ऑफिस स्टाफ टीम ,.CHO 11, चार टीम्स भाग लेंगे तथा लीग मैच 19 जनवरी को राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड में तथा 26 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा ।  चारों टीमों के कप्तान तथा वाईस कप्तान उपस्थित रहे जिसमें इसरार अहमद, डॉक्टर अल्ताफ अली, डॉक्टर अब्दुल हक,दीपक,अशोक सीएचओ , केशव क्लर्क, अरविंद एआरओ,राम ,सनी आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts