राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर1796800 बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी

मेरठ ।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी 2025 को जनपद मेरठ में  1796800 बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई जाएगी ।

इसके लिए गुरुवार को जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण  का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया जी की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी, ए आर ओ ,बीपीएम,  बीसीपीएम को प्रशिक्षित किया गया ।

यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर आरके सिरोहा , डीसीपीएम हरपाल सिंह, डीसी एनडीडी सैयद अरशद के द्वारा दिया गया। 

डॉ आरके सरोहा के द्वारा कृमि संक्रमण के लक्षण एवं दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए ,कृमि नियंत्रण से बचाव ,इलाज एवं फायदे बताए गए इनके द्वारा बताया गया कि 1 साल से 2 साल तक के बच्चों कोआधी  गोली चुरा करके, 2 साल से 3 साल तक के बच्चों को एक गोली चुरा करके एवं 3 साल से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली चबाकर  खिलाई जाएगी इसके लिए ब्लॉक स्तर पर संबंधित आशाओं ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अध्यापकों एवं प्राइवेट संस्थान के अध्यापकों का प्रशिक्षण शत प्रतिशत किया जाना अनिवार्य है । इसके लिए आशाओं के माध्यम से जन जागरूकता कराई जाए ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts