लखनऊ में दो युवाओं से 17.48 लाख की ठगी
कॉल करके नौकरी का ऑफर दिया, रजिस्ट्रेशन करते ही बैंक अकाउंट खाली कर दिया
लखनऊ,एजेंसी। लखनऊ में साइबर जालसाजों ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर दो युवाओं से 17.48 लाख की ठगी कर ली। इसके बाद पैसे इंवेस्ट कराकर कई बार में लाखों रुपए ऐंठ लिए। पीड़ितों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
भिठौली की रहने वाली उमेया खान ने बताया कुछ दिन पहले उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाली ने अपना नाम अमृता बताया और पार्ट टाइम जाॅब करने का प्रस्ताव रखा। हामी भरने पर उसने द गुड गाइस डाटा साइन डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कराया।जिसका उन्हें भुगतान भी किया गया। फिर अमृता ने उन्हें कंपनी में निवेश का झांसा दिया। लालच में पड़कर उमेया ने 10 लाख निवेश कर दिए। मगर मुनाफे लेने के समय जालसाज ने उनसे पहले तीन लाख जमा करने की मांग की।इस पर पीड़िता को ठगी का एहसास हो गया। इसी तरह मड़ियांव के आरजू नगर में रहने वालीं नीलम गुप्ता से भी पार्ट टाइम जाॅब के नाम पर 7.48 लाख ऐंठ लिए गए। पीड़ितों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment