डीपीएस में 12 के छात्र छात्राओं को दी भावभीनी विदाई 

 मेरठ। दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विशाल प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया।

 कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं ने कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें गीत, नृत्य, कविता इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा 12वीं के छात्रों को टाइटल भी दिए गए। उनके मनोरंजन के लिए अनेक गेम भी खिलाएं गए। विद्यार्थियों ने विद्यार्थी जीवन से जुड़े अपने अनुभव साझा किये। उनमें से अधिकांश तो नर्सरी से यहीं पढ़ रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने यही अपने मित्र बनाये यही खेले कूदे व शैतानियां कीं। जो भी सीखा यही सीखा और आज इस विद्यालय को छोड़ते हुए हमें अच्छा नहीं लग रहा है। यहां की यादें हमें हमेशा याद रहेगी।

 विद्यालय की प्रोवाइस चेयरपर्सन  शशि सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य  मनीष सेकसरिया  ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, यहां से  तुम्हारे जीवन का अगला महत्वपूर्ण पड़ाव आरंभ होता है। यहां तक की शिक्षा और अनुशासन ही आपके स्वर्णिम भावी जीवन  को तय करेंगे। उन्होंने संपूर्ण जीवन में अनुशासन को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया और कहा कि सबसे बड़ी सफलता की  कुंजी अनुशासन ही है।

विद्यालय की उप प्रधानाचार्य डॉ वर्षा भारद्वाज ने छात्रों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि  कठिन और निरंतर परिश्रम से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि यह पल न सिर्फ छात्रों के लिए बल्कि उनके लिए भी भावुक है। कार्यक्रम में  मिस्टर डीपीएस सिद्धार्थ, मिस डीपीएस वैष्णवी अग्रवाल,मिस्टर फेयरवेल अग्रिम जैन व मिस फेयरवेल रिदम चावला चुनी गई

No comments:

Post a Comment

Popular Posts