12 कक्षा के छात्रों को "विदा और वादा" के माध्यम से दी गई  विदाई


मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को  सत्र 2024-25 के कक्षा 12 के छात्रों के लिए "विदा और वादा' थीम पर फेयरवेल का आयोजन किया गया। कक्षा ग्यारह के छात्रों ने विद्यालय परिसर को आकर्षक व मनमोहक रूप से सजाया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना, डायरेक्टर्स मनमीत खुराना, हरनीत खुराना एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभांरभ किया। 


गीत-संगीत, नृत्य, नाटिका की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ ही कक्षा 12 के छात्रों के लिए अनेक रोचक खेलों का भी आयोजन किया गया। जिनमें छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। छात्रों को उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर विविध टाइटिल जैसे हिमनेश अग्रवाल, सवैया अरोड़ा  को मिस्टर और मिस.  फेयरवल एवं शिवम मित्तल, अनुष्का गर्ग को मि. व मिस  केएलआई के अवार्ड दिए गए। इसके अतिरिक्त काव्या गुप्ता व माही गुप्ता को Eloquent स्पीकर, अनन्या को स्पोर्ट्स स्टार का टाइटल दिया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबन्धक वर्ग एवं प्रधानाचार्य ने छात्रों को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफल होने हेतु शुभकामनाएँ दीं। समारोह में उपस्थित शिक्षकों ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts