बिना वन विभाग के बिना अनुमति से काटे 100 पेड़
कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य को घेरा
मेरठ।मेरठ कॉलेज मे सैकड़ो छात्र कॉलेज के मंगल पांडेय पार्क मे छात्र नेता विजित तालियान के नेतृत्व में एकत्रित हुए और कॉलेज प्रशासन द्वारा परिसर के अन्दर से सैंकड़ो पेड़ को कटवा कर बेच देने पर छात्र पंचायत की और लगभग 1:00 बजे नारेबाजी करते हुए कॉलेज परिसर में घूम मैनेजमेंट सचिव के कार्यालय पहुँचे।
जहाँ छात्रो के पहुँचने पर सचिव कार्यालय से उठ कर जाने लगे जिससे छात्रो का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुँच गया तो विजित तालियान ने सचिव विवेक गर्ग को धकेलते हुए कुर्सी पर बैठाया व छात्रो ने नारेबाजी करते हुए कार्यालय को घेर लिया और लगभग 100 हरे भरे पेड कटवाने को लेकर सचिव को खरी खोटी सुनाने लगे। जिसके बाद प्राचार्य व प्रोक्टर टीम मोके पर पहुँची और छात्रो को समझाने की कोशिश करने लगी जिसपर छात्रो ने प्राचार्य को सवालो के घेरे में घेर लिया जिसका किसी पर कोई जवाब नही बना।
विजित ने प्राचार्य से वन विभाग की अनुमति दिखाने व कटे हुए पेडो का कारण पूछने व उनका ब्योरा देने की बात पर सचिव बात को घुमाने लगे जिसपर छात्रो ने नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद वहाँ मौजूद प्रोक्टर टीम ने हस्तक्षेप किया और प्राचार्य द्वारा एक टीम का गठन कर एक हफ्ते में जाँच करा जवाब देने की बात पर छात्र शांत हुए।
वही विजित का कहना है की एक भी पेड को कटने नही दिया जाएगा और इसकी शिकायत वन विभाग से की जायेगी।
इस,दौरान,कुशल,राहुल,कबीर,हर्ष,हिमांशु,फिल्टर,अक्षित,तोड़ीवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment