बिजनौर में 1 से 8 तक के स्कूल 3-4 जनवरी को बंद

कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने दिया आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

बिजनौर। बिजनौर में कड़ाके की ठंड से बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 3 और 4 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी है। तेज सर्दी के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

अभिभावकों ने भी बच्चों के लिए सर्दियों की छुट्टियों की मांग की थी। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, और मदरसा बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों पर लागू होगा।

लगातार बढ़ रही ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। बाहर निकलने पर सर्द हवाएं झकझोर कर रख दे रही हैं। बाजारों में रौनक कम हो गई है और लोग अलाव जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि अत्यधिक जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts