मेरठ महोत्सव में K Lछात्रों ने विविध ज्ञानवर्धक प्रदर्शनियों द्वारा दिखाई मेरठ की झलक
मेरठ। विक्टोरिया पार्क में समाप्त हुए मेरठ महोत्सव में के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने विविध ज्ञानवर्धक प्रदर्शनियों द्वारा मेरठ की समृद्ध कला, संस्कृति एवं शिक्षा की झलक दिखाई ।
स्कूल के स्टॉल पर पांचों दिन दर्शकों ,बच्चाे व स्कूली छात्रों की खूब भीड़ रही । विद्यालय के स्टॉल पर छात्रों द्वारा प्रदर्शित विविध प्रदर्शनियों को लाेगाें से खूब सराहना मिली जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक को लुभाने हेतु विविध ब्रेन गेम्स के साथ मनाेरंजक गतिविधियों काे रखा गया था। यहां छात्रों द्वारा बनाए गए आर्ट एवं क्राफ्ट के, साइंस के विविध वर्किंग मॉडल और प्रोजेक्ट एक्टीवेटेड कार्बन,सॉइल मॉइश्चर डिटेंशन, हैंडलूम डिस्प्ले, पपेट शो ,इंडस वैली सिविलाइजेशन जैसे मॉडल्स ने बड़ों काे भी खूब लुभाया और उन्हाेंने इन मॉडल्स के साथ खूब सेल्फीज खींची और गणित की रोचक क्विज में भाग लेकर अपने मेंटल मैथ्स की भी जांच की।
इसके अतिरिक्त इस महोत्सव में आए दर्शकाें के लिए छात्रों एवं शिक्षकों ने ‘मेरठ दर्शन ऑन ए व्हील‘ नामक आकर्षक प्रदर्शनी के साथ शैक्षिक गेम्स रखें।जिसके द्वारा लोगों ने मेरठ की समृद्ध विरासत को जाना।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर एवं डायरेक्टर हरनीत खुराना ने महोत्सव में अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी एवं बोट के अमन गुप्ता काे-फाउंडर एंड सीएमओ,का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय की उपलब्धियों एवं गतिविधियों से अवगत कराने हेतु राउंडअप भेंट किया , साथ ही देश भर की जानी-मानी एवं प्रख्यात हस्तियों के लिए आयोजित ‘पैनल डिस्कशन‘ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने मेरठ की ओर से इसका प्रतिनिधित्व करते हुए ‘निपुणता की ओर एक नई शिक्षा यात्रा‘पर अपने विचार रखें । उन्होंने ‘प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन‘ की सीईओ ‘रुक्मिणी बैनर्जी‘ , ‘ग्लाेबल टीचर प्राइज‘ से सम्मानित ‘दीपक नारायण नायक‘ एवं समग्र फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट अंकित गोयल‘ से संबंधित विषय पर वार्ता करते हुए शिक्षा में निपुणता का महत्व समझाया।मेरठ महोत्सव को लेकर शहर वासियों द्वारा दिखाए गए उत्साह को देखते हुए विद्यालय के उप प्रबंधक तेजेंद्र खुराना एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मेरठ महोत्सव के द्वारा छात्रों और मेरठ वासियों काे अपनी कला एवं योग्यता काे एक ही स्थान पर प्रस्तुत करने का एक ऐसा मंच मिला जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभा दिखा सके।
No comments:
Post a Comment