प्रो. डॉ. आर.के.घई अटल उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के प्रबंधन और वाणिज्य विवि के डीन व निदेशक प्रो. डॉ. आर.के.घई को अटल उपलब्धि पुरस्कार 2024 के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिनव शैक्षणिक नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून और न्याय, और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल, केंद्रीय शहरी मामले के मंत्री तोखन साहू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रो. डॉ. आर.के.घई ने कार्यक्रम में आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान विवि के आदर्शों का सम्मान है। उन्होंने बताया कि सुभारती विवि के आचार्य विष्णु गुप्त सुभारती प्रबंधन एवं वाणिज्य महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण रोपित कर उन्हें प्रबंधन व वाणिज्य के क्षेत्र की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने हर्ष प्रकट करते हुए अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment