रेनबसरे ओर पर अलाव जलाने की मांग पेड़ से की
मेरठ ।शीत लहर के प्रकोप के चलते पश्चिमी क्षेत्र के आपदा राहत के संयोजक आलोक सिसौदिया महापौर हरिकांत अहलूवालिया से उनके कैंप कार्यालय सूरज कुंड पर भेट कर कपकपाती शीत लहर के चलते शहर में रेन बसेरों के साथ साथ विभिन्न प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की मांग की है ।
आलोक सिसोदिया ने कहा कि दिन हो या रात के तापमान में भारी गिरावट आई है जिससे निर्धन व्यक्ति जो सड़कों पर रात व्यतीत कर रहा है उसका जीवन काफी कष्ट में हो जाता है।अतः आप नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था करवा दे ताकि इस शीत से आम जन को भी जीवन सुगम हो सके ।
No comments:
Post a Comment