मलाइका ने बांद्रा में खोला रेस्टोरेन्ट, एक साथ नजर आया खान परिवार
मुंबई। किसी न किसी बात को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार वे अपने ब्रेकअप या लिव इन को लेकर चर्चा नहीं पा रही हैं, बल्कि उनकी चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि उन्होंने अब रेस्टोरेंट की दुनिया में कदम रखा है।
हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने नया रेस्टोरेंट शुरू किया है। इस मौके पर सलीम खान पूरे परिवार के साथ दिखे। मलाइका के नए रेस्टोरेंट में सलीम, सलमा खान, हेलन, सोहेल खान के बेटे निर्वान और अलवीरा अपने परिवार के साथ पहुंचीं। इनके अलावा मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी परिवार के साथ नजर आए। उन्होंने इस दौरान पैपराजी को पोज दिए। अलवीरा पति अतुल अग्निहोत्री और बेटे के साथ थीं।
ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हें एक साथ देख फैंस खुशी जता रहे हैं। मलाइका ने रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा में खोला है। एक यूजर ने लिखा, “खान परिवार सबसे बेस्ट परिवार है, जिस तरह से वे मलाइका को सपोर्ट करते हैं।” एक दूसरा लिखता है, “कितनी खुशी की बात है एक औरत के लिए कि तलाक के बाद भी वो परिवार उनका साथ देते हैं हर काम में, हर मुसीबत में साथ खड़े नजर आते हैं।” एक ने लिखा, “इसे कहते हैं सपोर्टिव फैमिली, हर कदम पर साथ।”
मलाइका और अरबाज का साल 2017 में तलाक हो गया था। उनके एक बेटा अरहान है। अरबाज ने पिछले साल दिसंबर में शूरा खान के साथ दूसरी शादी की थी।
No comments:
Post a Comment