टेक्नोलॉजी के युग पुरुष थे मालवीय जी : ई. मुनीश कुमार
- हर्षोल्लास के साथ मनाई गई पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती
- मुख्य अतिथि ने कहा पं0 मदन मोहन मालवीय जी के चरित्र से प्रेरणा लेकर अग्रसर हो आज के युवा
- पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर महामना मालवीय मिशन मेरठ शाखा द्वारा किया गया भव्य आयोजन
मेरठ | गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती महमाना मिशन मेरठ शाखा द्वारा बड़ी शिद्दत से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के अध्यक्ष ई. मुनीश कुमार द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ. आर. सी गुप्ता प्रधानाचार्य एल.एल. आर. एम. मेडिकल कॉलेज, मेरठ, ई. मुनीश कुमार अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन मेरठ, ई. ओ. पी शर्मा महासचिव आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।बी. एच. यू. का कुल गीत रश्मि कुमार, अंजू वर्मा व अल्पना मित्तल गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ई. सतीश चन्द्रा एवं महेश चन्द्रा द्वारा मालवीय के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला और मालवीय द्वारा बी. एच. यू. की स्थापना से संबंधित जानकारी से अवगत कराया।
बीच बीच में अन्य मनोरंजन, देश प्रेम युक्त गीतों से सदस्यों का मनोरंजन किया जाता रहा। महासचिव द्वारा मालवीय मिशन मेरठ के पदाधिकारियों, सचिवों, ई. पी. के मित्तल, वीरेंद्र शर्मा, मुकुल रस्तोगी एवं कोषाध्यक्ष जे. जी. गुप्ता का परिचय कराया गया। महासचिव ई. ओ. पी. शर्मा द्वारा मिशन द्वारा किए गए कार्यो से अवगत कराया। इसके उपरांत ई. मुनीश कुमार अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन मेरठ द्वारा अपने संबोधन में मालवीय मिशन के उद्देश्य से मालवीय जी टेक्नोलॉजी के प्रति दृष्टिकोण पर विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया की औद्योगिक विकास की दृष्टि से इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल ब्रांच के साथ बी. एच. यू. में देश का सबसे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना मालवीय द्वारा गई। ई. मुनीश कुमार ने बताया कि मालवीय महान कर्मयोगी व गीता का साधक थे। उन्होंने महमाना शब्द की जानकारी पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ई. मुनीश कुमार ने गीता के कई श्लोकों को बोलकर पं. मदन मोहन मालवीय के गीता के प्रति उनके प्रेम को दर्शाया जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा सराहना की गई।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि डाॅ. आर. सी. गुप्ता द्वारा अपने भाषण में महामना मालवीय मिशन की मेरठ शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गई और मालवीय के चरित्र से प्रेरणा लेकर कार्य करने की सीख दी। उन्होंने कहा मिशन को भविष्य में समस्त प्रकार से सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment