मेरठ में जिला पंचायत के साले की गोली मारकर हत्या 

 कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम ,बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस 

मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र में भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य के साले की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम कार सवार बदमाशों ने अंजाम दिया। बदमाश सलावा के पास नहर के किनारे शव को फेंक कर फरार हो गये। मौके पर पहुंची शव को पीएम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुटी है। 

हापुड़ पिलखुवा के गांव बडौदा सयानी गांव निवासी भूरा पिछले 2 साल से मेरठ, सरधना के अक्खेपुर गांव में अपनी बहन और जीजा विनीत के पास उनके घर रहता था । विनीत का बड़ा भाई सुनील भाजपा नेता है और वार्ड 11 से जिला पंचायत सदस्य है।बताया जा रहा है कि अपने गांव बड़ौदा में कोई रंजिश होने के बाद घरवालों ने भूरा को अक्खेपुर गांव में बहन के यहां रहने भेज दिया। 2 साल से भूरा यहीं रहता है। साथ ही जीजा विनीत की राधना में पेस्टीसाइड की दुकान देखता है।

गुरुवार रात लगभग 8 बजे के आसपास भूरा रोजाना की तरह राधना में जीजा की दुकान से अक्खेपुर गांव बहन के घर जा रहा था। जैसे ही वो दुकान से लगभग 150 मीटर दूर बाग के पास पहुंचा तो वहां ऑल्टो से कार सवार बदमाश आए। सुनसान जगह होने पर बदमाशों ने भूरा पर फायर कर दिए। बाइक सवार वहीं गिर पड़ा। तभी कार से बदमाश उतरे और युवक को कार में डालकर सलावा की ओर ले गए।युवक की लोकेशन ट्रेस न हो पुलिस बदमाशों तक पहुंच न पाए इसलिए बदमाशों ने उसका मोबाइल भी रास्ते में फेंक दिया। युवक का मोबाइल सलावा नहर के पास मिला है। पुलिस युवक की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। तभी पुलिस को भूरा का मोबाइल नहर के पास मिला। इसके बाद पुलिस आसपास बदमाशों को खोजने लगी। तो आगे नहर के पास ही भूरा की गोली लगी लाश मिली है।

मौके पर पहुंचे सीओ सरधना संजय जायसवाल ने बताया कि युवक की लोकेशन ट्रेस करने के लिए लगातार पता लगा रहे हैं, युवक की लाश सलावा के पास मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, बदमाशों की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts