प्रयोगशालाओं को बोर्ड के मानकों के अनुसार बनाए
मेरठ। सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर, मेरठ सुधांशु शेखर ने जनवरी माह में आरम्भ होने वाले कक्षा 12 के छात्रों के बोर्ड प्रैक्टिकल के बारे में शहर के सभी CBSE से संबंधित विद्यालयों को बोर्ड प्रैक्टिकल सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु सुझाव देते हुए कहा किप्रैक्टिकल हेतु सभी विद्यालय अपनी प्रयोगशालाओं (Labs) को बोर्ड मानकों के अनुसार तैयार करें व छात्रों के BATCHES बनाना आरम्भ करें।
इस समय भी विद्यालय मुख्य प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले छात्रों को आवश्यकतानुसार प्रैक्टिकल अभ्यास कराएं तथा उनके प्रोजेक्ट / वर्किंग मॉडल, प्रैक्टिकल फाइल इत्यादि भली-भांति तैयार करवाएँ।यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रयोगशाला में प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरण ठीक हों व छात्रों की संख्यानुसार हों।बोर्ड के नियमानुसार प्रैक्टिकल आरंभ एवं समाप्त करने के समय का भी ध्यान रखें ताकि निर्धारित समय में प्रैक्टिकल पूरा हो सके।सभी विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा के viva (मौखिकी) में पूछे जाने संबंधित प्रश्नों को शिक्षक स्वयं बनाकर बनाकर छात्रों को इसका अभ्यास करवाएँ तथा महत्वपूर्ण टिप्स इत्यादि भी दें।अंग्रेजी विषय के ASL की भी छात्रों को भली-भाँति तैयारी करवाएँ।5th 6th वैकल्पिक विषयों के प्रैक्टिकल जैसे पैंटिंग / फिजिकल एजूकेशन / होमसांइस / वोकल म्यूजिक /आई.पी./सी.एस. इत्यादि की भी छात्रों को पूरी तैयारी करवाएँ एवं बोर्ड नियमानुसार छात्रों के बैच बनाए।बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई तिथियों एवं प्रक्रिया के अनुसार ही CBSE पोर्टल में त्रुटिरहित मार्क्स अपलोड करें।प्रैक्टिकल के दौरान छात्र यदि किसी अनुचित साधन / सामग्री का प्रयोग करता पकड़ा जाए तो उसके साथ तत्काल नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
No comments:
Post a Comment