पीएम मोदी ने डिजिटल धोखाधड़ी पर जताई चिंता

 पुलिस सम्मेलन में दी कई महत्वपूर्ण सलाह
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर डिजिटल धोखाधड़ी और साइबर अपराध को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन अपराधों का सामाजिक और पारिवारिक जीवन पर गंभीर असर पड़ सकता है। प्रधानमंत्री ने यह बयान ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस/इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के 59वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में कहा कि साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट और डीपफेक जैसे अपराधों से समाज और परिवार के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इन समस्याओं से निपटने के लिए बेहतर रणनीतियां विकसित करने की सलाह दी।
प्रधानमंत्री ने पुलिस के कामकाज में तकनीक का अधिक उपयोग करने पर जोर दिया और पुलिस कॉन्सटेबल पर काम का बोझ कम करने की बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने संसाधनों के आवंटन का केंद्र बिंदु होने चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पुलिस के कामकाज को स्मार्ट और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

सम्मेलन में आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, साइबर अपराध, आर्थिक सुरक्षा, आव्रजन, तटीय सुरक्षा और नार्को-तस्करी जैसी राष्ट्रीय सुरक्षा की उभरती चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश और म्यांमार सीमा पर उभरती सुरक्षा चिंताओं और शहरी पुलिसिंग पर भी चर्चा की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts