अर्जुन कपूर ऑनलाइन ठगी का शिकार, फैंस को दी चेतावनी

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ऑनलाइन ठगी से सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया जो उनका मैनेजर बन कर लोगों के साथ ठगी कर रहा।
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फॉलोअर्स को एक फर्जी अकाउंट के बारे में बताया, जो अपने आप को उनका मैनेजर बता रहा था। यह व्यक्ति एक ठग था। यह ठग अर्जुन के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को उनकी निजी जानकारी साझा करने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहा था।
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, " मेरे संज्ञान में आया है, एक संदिग्ध शख्स लोगों से संपर्क कर रहा है और खुद को मेरा मैनेजर बता रहा है। साथ ही लोगों को मुझसे जोड़ने की बात कह रहा है। प्लीज ध्यान रखें कि ये संदेश असली नहीं हैं और मेरा इनसे कोई संबंध नहीं है। मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई व्यक्ति ऐसे लिंक पर क्लिक करे या अपनी निजी जानकारी साझा करे। कृपया इन ठगों के झांसे में न आएं, सुरक्षित और सतर्क रहें। यदि आपको ऐसे संदेश मिले तो तुरंत अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट करें।"
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव अर्जुन कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' की टीम को शुभकामनाएं दी थीं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, "पूरी टीम को सफलता की शुभकामनाएं! "

No comments:

Post a Comment

Popular Posts