कॉमेडियन सुनील पाल व एक्टर मुश्ताक खान के किडनेपर पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया 

 मेडिकल कराने  ले जाते समय दरोगा की पिस्टल छिन कर गाड़ी से कूदकर भागने का कर रहा था प्रयास 

मेरठ। रविवार की दोपहर लालकुर्ती क्षेत्र के एसजीएम गार्डन इलाका उस समय गोलियों से गुंज उठा जब कॅामेडियन सुनील पाल व एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण के मामले में  पकडे गया आरोप अर्जुन कर्णवाल मेडिकल के लिए जे जाते समय दराेगा का पिस्टल छिन कर जीप से कूछ कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने रोकने काप्रयास किया तो भाग रहे अर्जुन ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई ने उसके पैर में गोली मारकर दबोच लिया। घालयलावस्था उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया। 


कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान किडनैप मामले में गिरफ्तार अर्जुन कर्णवाल ने रविवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय वह दरोगा की पिस्टल छीनकर गाड़ी से कूद गया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। उसके पास से किडनैप में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार, 2 लाख रुपए और फिरौती में इस्तेमाल किया गया मोबाइल मिला था।

अर्जुन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसको लवी टास्क देता था। किसका किडनैप करना है, कितनी फिरौती वसूलनी है, इस पूरी कहानी के बारे में सिर्फ लवी ही जानता था। अर्जुन को सिर्फ उतना ही पता होता था, जितना लवी उसे बताता था।

कॉमेडियन सुनील पाल के मुताबिक उनको 2 दिसंबर की रात हरिद्वार के एक इवेंट में बुलाया गया था। सुनील पाल फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली से मेरठ के बीच सुनील पाल को किडनैप कर लिया गया। किडनैपर सुनील पाल को मेरठ लाए। आंखों पर पट्‌टी बांधकर मेरठ में रखा गया।

दोस्तों को फोन करके 8 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। फिरौती की सारी रकम ऑनलाइन मंगाई गई। इसके बाद बदमाशों ने बेगमपुल के आकाश गंगा ज्वेलर्स से 4 लाख रुपए और जवाहर क्वार्टर में अक्षित सिंघल की शॉप से सवा 2 लाख के जेवरात खरीदे। दोनों जगह पर सुनील पाल के नाम से बिल बनवाए। सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी भी दी गई।

3 दिसंबर को बदमाशों ने फिरौती के 8 लाख रुपए ऑनलाइन मंगाए। ​​​​​​पैसे मिलने के बाद बदमाशों ने 20 हजार मुझे फ्लाइट के टिकट के लिए दिए। इसके बाद लालकुर्ती थाना क्षेत्र में मुझे छोड़ दिया।सुनील पाल के मुताबिक, 16 दिन पहले पहले अनिल नाम के युवक ने कॉल करके खुद को इवेंट कंपनी का डायरेक्टर बताया। उसने सुनील को हरिद्वार के एक इवेंट में आने को कहा। इसके लिए सुनील पाल को कुछ रकम भी ट्रांसफर की।2 दिसंबर को सुनील दिल्ली पहुंचे तो इवेंट कंपनी की तरफ से उनको हरिद्वार ले जाने के लिए कार भेज दी गई। सुनील के कार में बैठते ही आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया।

 बोले एसएसपी 

 इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा का कहना है  सुनील पाल व एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण के मामले में गिरफ्तार अुर्जन कर्णवाल को लालकुर्ती पुलिस मेडिकल चैकअप के लिए वाहन  में ले जा रही थी। तभी अर्जुन दरोगा की  पिस्टल् छिनकर गाड़ा से कूद कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई के उसे पकड़ा गया । उसके पैर में गोली लगी है। उससे पूछताछ की जा रही हे। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts