जल संरक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन 

मेरठ।  उच्च प्राथमिक विद्यालय भटीपूरा माछरा में बेटिंया फाउडेंशन के तत्वावधान में   जल संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें "पर्यावरण को स्वच्छ कैसे बनाएं" पर  सभी बच्चों ने अपने विचार रखे और संस्था ने प्रथम देव कक्षा 8, द्वितीया उज्ज्वल कक्षा 7, तृतीय समीर कक्षा 8 को पुरस्कार से व अन्य सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 

सचिव  शिव कुमारी ने बच्चों द्वारा नदियों के मह्त्व बताने पर नदियों के संरक्षण को भगवान श्री राम के वनवास से जोड़ते हुए कहा कि प्रभु श्री राम के हर कार्य के पीछे एक संदेश था, उन्होंने नदियों के संरक्षण का संदेश दिया वनवास समय पर सरयू कृष्ण कावेरी  शिप्रा गोदावरी आदि नदियां पडी जहाँ इनके  किनारे सभ्यताएं बसी थी श्री राम का संदेश था कि  यदि नदी नहीं बचेगी तो सभ्यता भी नहीं बचेगी का संदेश दिया। 

अध्यक्ष अंजु पांडेय ने कहा कि पुरातन समय से  जंगलों का मह्त्व था जहाँ जड़ी बूटियों से ही बीमारियों का इलाज होता था  हमें  प्रकृति से ही जीवन मिलता है जो सभी जीव जंतु को हवा पानी भोजन देती है हम सभी को मिलकर स्वच्छ वातावरण बनाना है प्रिंसिपल उपासना मैडम ने बेटियाँ फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और संस्था उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान ने वन डे वन स्टोरी द्वारा बच्चों को जल संरक्षण करने के उपाय बताएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts