ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई टली
अगली तारीख चार जनवरी की गई तयवाराणसी (एजेंसी)।ज्ञानवापी को लेकर जिला जज संजीव पाण्डेय की अदालत में लंबित मुकदमों की सुनवाई शनिवार को टल गई। जिला जज के अवकाश पर होने के कारण लंबित मुकदमों में सुनवाई नहीं हो सकी। मुकदमों में अगली सुनवाई के लिए चार जनवरी की तिथि मुकर्रर की गई है।
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग को लेकर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले डीयू के प्रोफेसर डा. रतन लाल के विरुद्ध प्राथमिकी रद करने से इन्कार करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने अहम टिप्पणियां कीं। डा. रतन लाल की याचिका खारिज करते हुए न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह की पीठ ने कहा कि प्रथमदृष्टया उन्होंने समाज के सद्भाव में अशांति पैदा की और उनकी पोस्ट समाज के एक बड़े वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से की गई थी।
No comments:
Post a Comment