क्रिसमस डे पर बेटियाँ फाउंडेशन ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की
मेरठ। बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा अम्बेडकर शिक्षा सदन में बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया गया।
संस्था उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान व बबीता, सुधा अरोड़ा ने सेंटा क्लाज बन मनोरंजन किया आया रे खिलौने वाला खेल खिलौने लेकर आया रे, जिंगल बेल जिंगल बेल गेम द्वारा उपहार में सभी बच्चों को खाने का समान, कपड़े आदि दिए व गेम खिलाए बच्चों ने खूब मस्ती की व सरप्राइज गिफ्ट भी दिए l इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अंजु पांडेय, सचिव शिव कुमारी गुप्ता, मीनू बाना स्कूल प्रिन्सिपल मालती, अध्यापिका मिस रोशन का सहयोग रहा और बेटियाँ फाउंडेशन के कार्यो की सराहना की
No comments:
Post a Comment