बरेली में स्कूल वैन पलटी, आठ से अधिक बच्चे चोटिल

 चालक की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
बरेली (एजेंसी)।बरेली के मीरगंज क्षेत्र में मंगलवार को सुबह करीब सात बजे स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई है। आठ से अधिक बच्चे मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। सूचना पर पहुंचे परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।
बताया जा रहा है कि हादसा वैन चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। चालक तेज रफ्तार से वैन चला रहा था। रात में बारिश होने के कारण सड़क पर फिसलन थी। सिंधौली में ईंट भट्ठे के समीप अचानक सामने से वाहन आ गया। वैन चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। वैन में 24 बच्चे सवार थे। ये सभी मीरगंज के सिंधौली स्थित पटेल एकेडमी के छात्र हैं। वैन भी एकेडमी की ही बताई गई है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।  
घायलों में नैना पुत्री सुखलाल, ओम शर्मा पुत्र शिवओम शर्मा, माही कश्यप पुत्री नितिन कश्यप, मुदुल पुत्र योगेंद्र मौर्य, रजत पुत्र मनोज मौर्य, सुरभि पुत्री धीर सिंहआशी पुत्र नरेंद्र पाल शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts