यूपी पुलिस सिपाही भर्ती प्रक्रिया में वैरीफिकेशन शुरू:
पहले दिन 150 महिला अभ्यथिर्यों की हुई शारीरिक जांच
मेरठ।यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती प्रक्रिया में गुरुवार से प्रमाण पत्रों का वैरिफिकेशन और शारीरिक जांच शुरू हो गई। पहले दिन 150 महिला अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र चेक किए गए। इनमें मेरठ, दिल्ली और हरियाणा की महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं।
सिपाही भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पूरी प्रक्रिया CCTV की निगरानी में हो रही है। पुलिस लाइंस में बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरी नजर रखी जा रही जा रही है। पुलिस लाइन में तीन सेंटरों पर रोजाना 150 अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा।
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हर सेंटर पर 50 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया। इसके बाद लंबाई नापने के साथ दूसरी शारीरिक जांच की प्रक्रिया हुई। ऑनलाइन सीसीटीवी के जरिए लखनऊ कंट्रोल रूम से पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है।
ई-केवाईसी और बायोमैट्रिक से सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक जांच की गई। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा जिले के 36 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में हुई थी। एडीजी डीके ठाकुर का कहना है कि पुलिस भर्ती की प्रक्रिया में कोई लापरवाही न हो इसको लेकर जोन के सभी कप्तानों को निर्देश जारी किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment