छात्राओं के ज्ञान को बढ़ाने के लिए जीएसटी पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के वाणिज्य विभाग एवं द प्रोफेशनल्स टैली घर के मध्य हस्ताक्षरित एमओयू के अंतर्गत छात्राओ के ज्ञानवर्धन के लिए जीएसटी पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन गुरुवार को किया गया।
व्याख्यान के लिए टैली घर से संजीव कुमार को आमंत्रित किया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं को जीएसटी के विषय में जानकारी प्रदान की गई। जीएसटी गुड्स एंड सर्विस टैक्स हैं। सभी अप्रत्यक्ष करों को हटाकर यह एक कर सरकार द्वारा 1 जुलाई 2015 को लागू किया गया। यह संविधान के 101(अ) संशोधन के अंतर्गत हुआ। इसमें जीएसटी पोर्टल, जीएसटीन न०( यह सरकार द्वारा विक्रेता को दिया जाता है और यह 15 अंकों का विशिष्ट पहचानकर्ता जिसमें पहले दो अंक राज्य कोड होता है उसके बाद 10 अक्षर कर डाटा के पैन नंबर को दर्शाता है 13 अंक करदाता का पंजीकरण होता है 14 वीं और 15 वीं संख्या कुछ भी हो सकती है,इलेक्ट्रॉनिक वे बिल (कर चोरी रोकने के लिए होता है) टैक्स लाइबिलिटी (सरकार द्वारा लगाए गए आयकर), टैक्स स्लैप्स (जहां अलग-अलग आए श्रेणियां के लिए अलग-अलग कर दरें निर्धारित की जाती है) एवं आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट्स वह कर है जो कोई व्यवसाय खरीद और बिक्री पर चुकाता है) के विषय में जानकारी दी गई । यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी जी के निर्देशन में संपन्न हुआ तथा समन्वयक प्रोफेसर सोनिका चौधरी जी एवं इंचार्ज डॉ वत्सला ओबेरॉय रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिन्नी कांतिवाल ,कुमारी इशिता गोयल ,कुमारी हफ्सा ,कुमारी अंबिका सभरवाल, कुमारी गीतिका व कुमारी मेघना का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों को इस अनुभव का लाभ लेकर भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
No comments:
Post a Comment