चैकिंग के दौरान महिला एआरटीओ पर जानलेवा हमला 

 स्टाॅफ का कॉलर पकड़ कर गाड़ी से खीचा ,हमलावरों ने मोबाइल छीना

 चालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया 

मेरठ।दौराला क्षेत्र में  आरटीओ के प्रवर्तन टीम को ओवरलोड वाहन की चैकिंग करना उस समय भारी पड़ गया जब ट्रक चालक ने प्रवर्तन गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया। एक साथ लोगों की आई भीड़ ने टीम के सदस्य को गाड़ी से खींच कर मोबाइल को छीन लिया। एआरटीओ की 112 पर सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। एआरटीओ की ओर से दौराला थाने में 25  अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। 

इंचौली के खरदौनी शेखूपुरा के पास एक ओवरलोड ट्रक को इशारा देकर रोकने की कोशिश की। ट्रक रॉन्ग साइड से दौराला की तरफ से लावण रोड की तरफ से आ रहा था। मगर ट्रक ड्राइवर खतरनाक ढंग से सरकारी वाहन में टक्कर मारने की नियत से ट्रक लेकर भागा। फिर प्रवर्तन दल की टीम ने गाड़ी को मोड़कर करीब 2-3 किमी तक ट्रक ड्राइवर का पीछा किया। ड्राइवर ट्रक को रोड पर छोडकर भाग गया।प्रवर्तन दल की टीम ट्रक के वीडियो और फोटो बनाने लगी। तभी 25 से 30 अज्ञात लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए। सरकारी गाड़ी को डंडे से मारने लगे और प्रवर्तन स्टाफ की कॉलर पकड़कर धक्का देने लगे। भीड़ में आए लोग हाथापाई पर आमादा हो गए। अनहोनी की आशंका पर एआरटीओ  ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। साथ ही ट्रक का 1 लाख 88 हजार 500 रुपए का चालान कर दिया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान सभी आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर नईम अली सहित 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।एआरटीओ  स्टॉफ ने पुलिस को घटना का एक वीडियो भी दिया है। वीडियो में एआरटीओ प्रीति पांडेय पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

 एसपी देहात राजेश मिश्रा का कहना है कि इस मामले में ट्रक चालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें दबिश दे रही है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts