सी डी ओ ने की सहायता समूहों के साथ बैठक
मेरठ । सी डी ओ की अध्यक्षता में जनपद में 10 से अधिक स्वयं सहायता समूहों के सी.सी.एल. पेंडेंसी वाले बैंक शाखा प्रबंधक, संबंधित बैंक के जिला समन्वयक, अग्रणी जिला प्रबंधक, संबंधित ब्लॉक मिशन प्रबंधक, एडीओ (आई.एस. बी.), जिला मिशन प्रबंधक और उपायुक्त स्वतः रोजगार, मेरठ के साथ विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की गई।
जिसमें सूची अनुसार 29 बैंक शाखाओं से समूह वार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में बैंकर्स द्वारा अवगत कराया गया की विगत 2 दिनों में 80 से ज्यादा सी.सी.एल. वितरित की गई है। समस्त बैंको को 25 दिसंबर तक समस्त पात्र लंबित आवेदनों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद के अत्यधित लंबित वाले बैंक शाखाओं को चिन्हित करते हुए चेतावनी दी गई है कि उचित प्रगति न होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जनपद के विकास खंडों को और अधिक परिवारों को लाभ दिलाने हेतु आवेदन बैंको में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजना में अधिक से अधिक महिलाओं को स्वालंबित किया जा सके। साथ ही उपस्थित बैंकों के अधिकारियों को अधिक संवेदनशील होते हुए पात्र लाभार्थियों की बैंक से संबंधित औपचारिकताओं को पूर्ण कर लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देशित करते हुए अनावश्यक विलंब पर खेद प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment