चौधरी चरण सिंह दिवस पर पांच दिन होगा कार्यकर्माे का आयोजन
मेरठ।पूर्व प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर विवि में हर वर्ष की भांति इस बार भी वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
बुधवार को इतिहास विभाग में आयोजित प्रेस वार्ता में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि वार्षिक समारोह के तहत इस बार 5 दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।19 दिसंबर को देशभक्ति व लोकनृत्य प्रतियोगिता ,20 दिसंबर को फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी प्रतियोगिता और ऑनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता,21 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जी का जीवन एवं उनके विचार विषय पर व्याख्यान,22 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ,23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह मूर्ति पर माल्यार्पण और हवन रहेगा। प्रेसवार्ता में प्रोफेसर आराधना गुप्ता, डॉक्टर विवेक कुमार, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment