जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। बुधवार को एन ए एस इंटर कॉलेज के प्रांगण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश एवं जिला विज्ञान क्लब मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का विषय था- वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा एवं विद्यालय के प्रबंधक अमित शर्मा की उपस्थिति में वीणा पाणि माता सरस्वती एवं विद्यालय के संस्थापक पूज्य पंडित नानक चंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीपक शर्मा समन्वयक जिला विज्ञान क्लब मेरठ ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। नारायण शरण शर्मा ने छात्रों को नए-नए प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रेरित किया और घिसे पिटे एवं पुराने प्रोजेक्ट्स को नजरअंदाज करने का सुझाव दिया। विधायक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में पुराने तथ्यों और घटनाओं का उल्लेख करते हुए नए नए अनुसंधान के लिए विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों को प्रेरित किया। प्रबंधक अमित शर्मा ने प्रोजेक्ट बनाकर ले आने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया।कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा एवं प्रवक्ता मनोविज्ञान अजीत चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। अंत में प्रधानाचार्य आभा शर्मा ने समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को उनके आगमन पर धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment