संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा

- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल के लिए स्थगित
नई दिल्ली (एजेंसी)। संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही, दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। इस वजह से लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई और कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में भाषण देने वाले थे। कहा गया था कि जयशंकर सोमवार यानी आज लोकसभा में 12.10 बजे भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे। साथ ही विदेश मंत्री बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। लेकिन विपक्ष ने संसद में अडाणी मुद्दे पर हंगामे किया, जिस वजह से कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts