शिमला-पांवटा में प्रदर्शित होगी फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’
चंडीगढ़। जौनसार बावर की संस्कृति रीति रिवाज एवं परंपराओं पर आधारित बनी पहली फीचर फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश के शिमला और पावंटा के पिक्चर हॉल में प्रदर्शित होगी।
यह जानकारी फिल्म के प्रस्तुत कर्ता के एस चौहान और जौनसार के सुप्रसिद्ध लोक गायक अज्जू तोमर ने संयुक्त रूप से दी। जौनसार बावर की पहली फीचर फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ देहरादून के सेंट्रियो मॉल में पांच दिसंबर से हाउसफुल चल रही है, विकासनगर उपासना टॉकीज में फिल्म देखने के लिए पिक्चर हॉल के बाहर टिकट की मारामारी है। जौनसार बावर की जौनसारी भाषा सिनेमा के रिकॉर्ड में भी हमेशा के लिए दर्ज हो गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उत्तराखंड में गढ़वाली व कुमाउनी भाषा की काफी फिल्में बन चुकी हैं, पर जौनसार बावर की लोकभाषा में यह पहली फिल्म है, जो बड़े पर्दे पर प्रदर्शित हो रही है। अब यह फिल्म हिमाचल प्रदेश के पिक्चर हालों में भी जल्दी ही दिखाई देगी।
No comments:
Post a Comment