ट्रक ने बाइक में की टक्कर में महिला व बच्चे की मौके पर मौत

 पति घायल, ग्रामीणो नें सड़क पर लगाया जाम

मेरठ। सरधना मार्ग पर एक गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक सवार एक महिला और एक बच्चे को कुचल दिया। इससे मौके पर ही महिला और बच्चे की मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। 

 रतोली निवासी दीपा पुत्री चंदरपाल व ढाई वर्षीय पुत्र को लेकर अपने पति के साथ बाइक पर मायके से जा रही थी। इसी दौरान जब वह सरधना मार्ग पर पहुंची तो एक गन्ने से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गिर पड़े और इतने में ही ट्रक ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही महिला व एक मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक चालक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया और ग्रामीणों ने मृतकों के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं पुलिस फोर्स मौके पर है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts