73% अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीसीएस परीक्षा

मेरठ में 45 केंद्रों पर 20,693 में से 5748 ने दिया एग्जाम, नहीं मिली किसी केंद्र से शिकायत

मेरठ।रविवार को 45 केंद्रों पर यूपी-पीसीएस प्री परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। दो पालियों में 20,693 अभ्यर्थी में 73 फीसदी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। सिर्फ 5748 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। 14955 अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं आए।

परीक्षा में नकल रोकने को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। रविवार को सुबह पहली पारी की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पहले केंद्रों पर पहुंच गए। परीक्षार्थियों ने बताया कि सुबह की पाली का पेपर टफ था, सवालों ने उलझा दिया। दोपहर की पाली का पेपर आसान आया।मेरठ में पहली पाली में 20693 में से 5757 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 14936 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 20693 में 5748 ने परीक्षा दी, 14995 अनुपस्थित रहे। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। सेंटर पर तैनात कक्ष निरीक्षकों परीक्षार्थियों की जांच की, उनकी जैकेट और टोपी उतरवा कर देखा गया। महिला परीक्षार्थियों की ईयर रिंग उतरवा ली गई, उनके बैग चेक किए गए। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। वहीं हाथों में बंधे कलावा, कड़ा भी उतरा ली गई। मेटल डिटेक्टर से जांच की गई।जो लोग कॉपी, किताब, पैकेट, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर पहुंचे थे। उन्हें बाहर रखवा दिया गया।डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया-पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित कराई गई। 50 फीसदी परीक्षकों की तैनाती बाहर के केंद्रों से और 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक बनाए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts