अमेरिकन किड‍्स प्ले स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकाेत्सव 

मेरठ। बुधवार को शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल व् अमेरिकन स्कोलर्स अकैडमी,  का  वार्षिक स्पोर्ट्स डे 2024  किडचेला दी अमेरिकन स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किया गया ।

 कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध बाल  रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित उपाध्याय  ने रंग -बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर  किया | कार्यक्रम का थीम खेल भावना  पर आधारित खिलाडिओं के जज्बे व टीम वर्क रहा |सर्वप्रथम विद्यालय के बैंड ने स्पोर्ट्स डे परेड प्रस्तुत की |  विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा  ने मुख्य अतिथि व् अन्य  अतिथियों का अपने स्वागत संभाषण से  स्वागत किया । सबसे पहले प्री-नर्सरी के नन्हे मुन्हे बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की सेंटर हेड दिव्या गोयल ने सभी उपस्तिथ प्रेस प्रतिनिधियों, छायाकारों, अभिभावकों व् सभी अन्य उपस्तिथ जनों का धन्यवाद किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोर्ट्स टीचर अतुल कश्यप व अनुज तोमर ,डांस टीचर्स  विकास कुमार व प्रज्ज्वल उपाध्याय ,संगीत टीचर्स उज्जवल लाल  व अनुज वर्मा स्कूल कोऑर्डिनेटर प्रेरणा लांबा , कोऑर्डिनेटर्स इल्मा , आयुषी व पलक का उल्लेखनीय  योगदान  रहा ।   इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा |  अमेरिकन किडज़ के प्रबंधन व सेंटर हेड  दिव्या गोयल की और से सभी  को क्रिसमस-डे व् नव-वर्ष की शुभकामनाएं दी गयीं |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts