मुंबई हमलों के गुनहगार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत
नई दिल्ली (एजेंसी)।लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख और 26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार, मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और लाहौर के एक निजी अस्पताल में डायबिटीज का इलाज करवा रहे थे।
मक्की का नाम 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमलों (26/11) में भी शामिल था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे और 9 आतंकवादी मारे गए थे, जबकि एक आतंकवादी अजमल कसाब जीवित पकड़ लिया गया था। मक्की ने इन हमलों के लिए फंडिंग प्रदान की थी और वह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक वांछित आतंकवादी था।
मई 2019 में पाकिस्तान सरकार ने मक्की को गिरफ्तार किया और उसे लाहौर में नजरबंद कर दिया था। 2020 में एक पाकिस्तानी अदालत ने मक्की को आतंकवादी वित्तपोषण से जुड़े मामलों में दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
No comments:
Post a Comment