रॉयल एनफील्ड ने अपने प्रि-ओन्ड मोटर साईकल बिज़नेस रिओन का विस्तार किया
मेरठ : मिड-साईज़ (250सीसी-750सीसी) मोटर साईकल सेगमेंट में ग्लोबल लीडर, रॉयल एनफील्ड ने आज अपने प्रि-ओन्ड मोटर साईकल बिज़नेस, रिओन का विस्तार किया। अब भारत के 236 शहरों में ग्राहक और रॉयल एनफील्ड बाईक प्रेमी अपनी पुरानी मोटरसाईकल को बेचकर नई रॉयल एनफील्ड बाईक आसानी से खरीद सकेंगे। 2023 में भारत के कुछ शहरों में पुरानी रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकल खरीदने और बेचने के लिए रॉयल एनफील्ड का एक पारदर्शी प्लेटफॉर्म, रिओन पेश किया गया था। अब भारत के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 236 शहरों में 475 रॉयल एनफील्ड डीलरशिप्स पर रिओन की सुविधा उपलब्ध है। यह भरोसेमंद और प्योर मोटर साईक्लिंग अनुभव पेश करने वाली मोटरसाईकल प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएगा।
रिओन के विस्तार के बारे में यादविंदर सिंह गुलेरिया, चीफ कमर्शियल ऑफिसर, रॉयल एनफील्ड ने कहा रॉयल एनफील्ड में हम निरंतर इनोवेट कर रहे हैं ताकि रॉयल एनफील्ड का मालिक बनने की खुशी ज्यादा से ज्यादा राईडिंग प्रेमियों को मिल सके। कुछ ही शहरों से शुरू होकर केवल एक साल में 236 शहरों तक रिओन का विस्तार ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकल खरीदने का आसान अनुभव प्रदान करने का हमारा वादा प्रदर्शित करता है, फिर चाहे वो अपनी पहली मोटरसाईकल खरीद रहे हों या फिर पुरानी मोटरसाईकल को अपग्रेड कर रहे हों।
रिओन राईडिंग प्रेमियों के बीच रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकल खरीदने की बढ़ती इच्छा और महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह उन ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन है, जो प्रि-ओन्ड रॉयल एनफील्ड खरीदने में रुचि रखते हैं। इसका उद्देश्य विश्वास, सुविधा और ब्रांड का भरोसा प्रदान करते हुए ओनरशिप और अपग्रेड को आसान बनाना है। ग्राहकों द्वारा रॉयल एनफील्ड मोटरसाईकल खरीदना, बेचना और एक्सचेंज करना आसान बनाने के लिए रिओन इन-स्टोर और ऑनलाईन, दोनों विकल्प प्रदान करता है। अपनी पुरानी मोटरसाईकल बेचने के इच्छुक ग्राहक एक ऑनलाईन फॉर्म भरकर किसी भी स्थान से अपनी मोटरसाईकल की निशुल्क जाँच करवा सकते हैं। अगर पुरानी मोटरसाईकल रॉयल एनफील्ड की नहीं है, तो उनके एक्सचेंज के लिए रिओन ने एड्रॉयड ऑटो, सामिल और इंस्टाबिड के साथ गठबंधन किया है। रिओन पर सूचीबद्ध हर मोटरसाईकल रॉयल एनफील्ड द्वारा 200 से ज्यादा तकनीकी और मैकेनिकल परीक्षणों के बाद प्रमाणित की गई होती है, और उसे रॉयल एनफील्ड के अधिकृत सर्विस सेंटर्स पर ओरिज़नल पाट्र्स की मदद से रिफर्बिश किया जाता है। इसके साथ ही ये मोटरसाईकल 12 महीने की ब्रांड वॉरंटी और दो कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस के साथ आती हैं।
No comments:
Post a Comment