दो थानों की पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन में मुभठेड़ में 23-23 हजारी बदमाश दबोचे
मेरठ। बीती रात सरधना और सरूरपुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों के पैरों में गोली लगी है। दोनों आरोपी टेंपो में गोमांस लेकर जा रहे थे।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार आधी रात को सरधना एवं सरुरपुर थाना प्रभारी पुलिस के करनाल हाईवे पर भूनी फ्लाईओवर के पास चेकिंग कर रहे थे। सामने से आए एक टेंपो को रोकने को प्रयास किया तो टेंपो सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों युवकों के पैरों में गोली लग गई।आरोपियों ने अपना नाम सुहैल पुत्र सलीम निवासी बड़ी कुरैशियान मस्जिद नाले के पास जली कोठी देहली गेट और शादाब पुत्र मौ. इशाक निवासी सेक्टर 11 ढवाईनगर शास्त्रीनगर थाना नौचंदी बताए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी सरुरपुर भिजवाया गया।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के पास से दो तमंचे, दो कारतूस, टेंपो में रखे तीन प्लास्टिक के बोरों में करीब 75 किलो गौमांस बरामद हुआ। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। दोनों की निशानदेही पर मांस खरीदने वाले आरोपी परवेज पुत्र फारूख निवासी नीचा सद्दीक नगर इस्लामाबाद थाना लिसाड़ी गेट को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment