20-वर्षों से आवरण के इंतजार में चौधरी-चरण सिंह की प्रतिमा

मुजफ्फरनगर में दो दशकों से पन्नी से लिपटी हुई, अब जोरशोर से उठ रही मांग

मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र स्थित जौला गांव की गायत्री वाटिका एक ऐतिहासिक और भावनात्मक धरोहर है। इस वाटिका में पूर्व प्रधानमंत्री और किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई थी। लेकिन दुर्भाग्यवश, पिछले 20 वर्षों से यह प्रतिमा पन्नी में लिपटी हुई है। यह न केवल चौधरी साहब के योगदान का अनादर है, बल्कि उन संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी सवाल खड़े करता है, जो उनकी विरासत को संरक्षित करने की जिम्मेदारी से बचते आ रहे हैं।

स्थानीय लोगों और जौला वासियों का कहना है कि यह मूर्ति उनके चौधरी साहब के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतीक है। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के कारण यह धरोहर अपनी पहचान खो रही है। चौधरी चरण सिंह, जिन्होंने अपना जीवन किसानों और गांवों के उत्थान के लिए समर्पित किया था, उनकी मूर्ति का दशकों तक यूं उपेक्षित रहना समाज के लिए चिंताजनक है।हाल ही में पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाई। उन्होंने मुज़फ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा को एक पत्र लिखकर मूर्ति का अनावरण करने की मांग की। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि चौधरी चरण सिंह की स्मृति और योगदान को सम्मानित करना आवश्यक है।

जनपद जाट महासभा का अल्टीमेटम

सोमवार को जनपद जाट महासभा ने मूर्ति अनावरण में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताई। महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने कहा कि यह मामला जाट समाज की भावनाओं और उनके सम्मान से जुड़ा हुआ है। अगर 20 जनवरी 2025 तक मूर्ति का अनावरण नहीं किया गया, तो महासभा बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी।" महासभा ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस उपेक्षा को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मूर्ति अनावरण कब तक?

चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का दशकों तक पन्नी में लिपटा रहना केवल प्रशासन की विफलता नहीं, बल्कि समाज के उस वर्ग की भी जिम्मेदारी है, जो उनके नाम का इस्तेमाल तो करता है, लेकिन उनकी विरासत को संरक्षित करने में विफल रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार और प्रशासन इस मूर्ति के अनावरण और संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाते हैं या यह धरोहर अनदेखी की शिकार बनी रहती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts