पांच दिवसीय “एड्स अवेयरनेस वीक-2024” का  समापन 

-एड्स जैसी जानलेवा बिमारी की कोई प्रभावी वैक्सीन एवं शत प्रतिशत उपचार ना होने के कारण ‘जानकारी ही बचाव’ है- प्रो. (डा.) कमलेश लालचंदानी

-एड्स एक राष्ट्रीय अभिशाप, आइये मिलकर जनजागरूकता अभियान चलाकर इसके समूल नाश का संकल्प लें-  सुधीर गिरि

-वैंकटेश्वरा पूरे वर्ष शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ मिलकर एड्स के खात्मे के लिए अभियान चलाएगा- डा. राजीव त्यागी

मेरठ।राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय /संस्थान में पांच दिनों से चले आ रहे “एड्स अवेयरनेस वीक” का शानदार समापन हो गया | 30 नवम्बर से चले आ रहे इस पांच दिवसीय एड्स जागरूकता सप्ताह 2024 में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, डिबेट प्रतियोगिता, ‘रेड रिबन जागरूकता रैली’ एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी के माध्यम से आम जनमानस को इस जानलेवा बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला | इसके अलावा आज एड्स को लेकर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जपाइगो (जान हापकिन्स यूनिवर्सिटी का स्वयंसेवी संस्थान) के भारत में डिप्टी कंट्री हेड प्रो. (डा.) कमलेश लाल चन्दानी ने कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम बनने के बाद से अब प्रत्येक एड्स संक्रमित व्यक्ति आसानी से मुफ्त जांच एवं सम्पूर्ण ईलाज निःशुल्क पा सकता है |

श्री वैंकटेश्वरा संस्थान में पांच दिवसीय “एड्स अवेयरनेस वीक” के समापन दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि डब्ल्यू एच.ओ. एवं यूनिसेफ के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एवं जपाइगो के इण्डिया हेड डा. कमलेश लालचंदानी, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, कम्युनिटी मेडिसिन के हेड डा. बी.एन सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके किया |



अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि एवं विख्यात हेल्थ एक्सपर्ट डा. कमलेश लाल चन्दानी ने कहा कि एड्स की कोई वैक्सीन एवं शत प्रतिशत प्रभावी उपचार ना होने के कारण यह कैंसर, हेपेटाइटिस, लीवर सोरायसिस जैसी जानलेवा बिमारियों से भी खतरनाक है, लेकिन भारत सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए ‘नाको’ के साथ मिलकर इसकी जाँच एवं महंगे उपचार को प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति के लिए बिलकुल निःशुल्क कर दिया | ऐसे में भारत में पिछले एक दशक में एड्स से मरने वालों की संख्या में 70 फीसदी तक कमी आई है| 

इस अवसर पर डीन डा. अतुल वर्मा, डीन एकेडेमिक डा. संजीव भट्ट, एच.ओ.डी. डा. बी.एन.सिंह, डा. आलोक कुमार, डा. नीरज सिदाना, डा. रवि शास्त्री, डा. कोमल सैनी, डा. नजमुल हुदा, डा. रिहाना, डा. प्राची त्यागी, डा. नेहा, डा. अलंकृता जैन, डा. सौरभ गर्ग, डा. मुद्दसर, डा. विधि, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा समेत हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts