1 दिन की बच्ची को खेत में लावारिस छोड़ गई मां

सीसीटीवी  फुटेज से बच्ची के माता-पिता की तलाश जारी

मेरठ। बच्चों की चाहत में  लोग अपना सब कुछ कुर्बान कर देते  है। लेकिन दौराला थाना क्षेत्र के रुहासा गांव में महिला नवजात को जन्म देने के एक बाद खेत में  लावारिस नवजात को छोड़ की चली गयी। । ग्रामीणों ने खेत में नवजात बच्ची को देखा इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने बच्ची को उठाया। बताया जा रहा है कि बच्ची एक दिन की है। जन्म के सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही किसी ने बच्ची को खेत में छोड़ दिया है। पुलिस सीसीटीवी और पूछताछ के आधार पर नवजात के माता-पिता की तलाश में जुटी है।

 गांव रूहासा गांव में यह एक दिन की बच्ची खेत में पड़ी मिली। सुबह 11:00 बजे तालाब के पास अफजल के ईख के खेत में नवजात निवस्त्र पड़ी थी। तभी खेत के पास तालाब किनारे खेल रहे गांव के बच्चों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। बच्चों ने उस तरफ जाकर देखा तो एक कपड़े की पोटली से रोने की आवाज आ रही थी। बच्चों ने पोटली खोली तो देखा उसमें मासूम थी। उसके तन पर कोई कपड़ा नहीं था। बच्चों ने अपने घर पर जाकर ये बात बताई। तभी रुखसार पत्नी शाहिद और शबाना पत्नी रशीद के साथ पहुंची। उन्होंने बच्ची को उठाया।

तभी दौराला के मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. नीरा तोमर को किसी ने एक नवजात लावारिस खेत में मिलने की सूचना दी। प्रिंसिपल नीरा भी मौके पर पहुंची। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर बच्ची की सूचना दी। ग्रामीणों ने 112 पर सूचना दी। मौके पर थाना पुलिस ने पहुंचकर बच्ची को उठाया। एसआई मनीषा यादव मौके पर पहुंची बच्ची को दौराला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां बच्ची को चैकअप किया गया। बच्ची फिलहाल स्वस्थ है। डॉक्टरों का कहना है कि महज एक दिन की बच्ची है। डॉक्टी सचिन चौधरी ने बच्ची का चैकअप किया। चैकअप के बाद बच्ची को पीएल शर्मा जिला अस्पताल के महिला अस्पताल में भेज दिया गया। यहां बच्ची भर्ती है। पुलिस बच्ची के माता, पिता की तलाश कर रही है।

प्रिंसिपल डॉ. नीरा तोमर ने बताया कि गांव में कई दंपत्ति बच्ची को गोद लेने के लिए आगे आए। लोग बच्ची को अपनाना चाहते हैं। लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत ही बच्ची को कोर्ट के माध्यम से गोद दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts