श्रीलंका को चार विकेट से हराकर भारत ने किया अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में  प्रवेश 

 भारत की जीत में  परुनिका सिसोदिया ने झटके 2 विकेट 

कुआलालंपुर, मलेशिया,एजेंसी: भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया।  श्रीलंका के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत की शानदार जीत रही।

भारत ने  ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अजेय रहते हुए शीर्ष स्थान पर फाइनल में जगह बनाई।श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 98/9 का स्कोर बनाया। भारत की गेंदबाजी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दी, जिसमें परुनिका सिसोदिया ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इसके अलावा, आयुषी शुक्ला ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर श्रीलंका के लिए संकट खड़ा किया।भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान, जी त्रिशा ने शानदार बल्लेबाजी की और 32 रन बनाकर भारत के लिए शीर्ष स्कोर किया। भारत की टीम ने शानदार टीम प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts