नर्सरी में आलू के पौधे को देखकर खुश हुए छात्र
मेरठ। एन ए एस इंटर कॉलेज के कक्षा 8 के छात्र अन्नू भाटी, अनमोल गौतम और हर्षित ने 15 दिन पहले विज्ञान क्लब की नर्सरी में आलू बोया था। आज दीपावली की छुट्टियों के बाद इस उग आए इस पौधे को देखकर बेहद खुश हुए।
दीपक शर्मा ने बताया कि छात्र यहां रियल प्रयोग करते हैं और उन्हें करके सीखते रहते हैं। आम खाने के बाद उनकी गठीलियों से पौधा तैयार करना हो या फिर प्लास्टिक की बोतल को गमला बनाकर उनमें खूबसूरत फूल लगाने हो, ये सब बच्चों को आगे बढ़ने की सकारात्मक प्रेरणा देते हैं, साथ ही प्रकृति के साथ उनका जुड़ाव हो जाता हैं।
No comments:
Post a Comment