रैन बसेरों में साफ-सफाई, गर्म बिस्तरों की व्यवस्था व अलाव आदि की उपलब्धता की जाये सुनिश्चित-सेल्वा कुमारी जे.

 आगामी शीत ऋतु सुरक्षा उपायों के संबंध में मंडलायुक्त ने वीडियोकॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंडल के सभी अधिकारियों के साथ की बैठक

मेरठ।आगामी शीत ऋतु के दृष्टिगत जनसामान्य हेतु विभिन्न सुरक्षा उपायों के संबंध में  आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. द्वारा वीडियोकॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संचालन अपर आयुक्त जसजीत कौर द्वारा किया गया।

आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी जिलाधिकारी अपने जनपद में सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट नामित करते हुए रात्रि में भ्रमण सुनिश्चित करायें। सभी अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को निर्देशित किया गया कि ठंड से कमजोर एवं असहाय नागरिकों की सुरक्षा हेतु जनपद के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बाजारों एवं मुख्य चौकों तथा रैन बसेरों पर अलाव जलाने की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही ठंड के दौरान आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए कंबलों की खरीद कर उनकी उचित एवं त्वरित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि ज़रूरतमंदों को समय से राहत प्रदान की जा सके। शीत ऋतु में बेघर एवं निराश्रित लोगों के लिए रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करना अति महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य है। 

आयुक्त द्वारा सभी अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, गर्म बिस्तरों की व्यवस्था तथा अलाव आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी अधिकारीगण स्वयं एवं अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से रैन बसेरों का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित रहें। सभी जिलाधिकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करें कि सर्दियों में विद्युत प्रबन्धन सही किया जाये। सभी एस.डी.ओ. रोस्टरवार ड्यूटी सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई फॉल्ट होने पर उसका ससमय निस्तारण करें। 

सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह नियमित अनुश्रवण एवं सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि शासकीय विद्यालयों में सर्दी से बचाव हेतु बच्चों को उचित यूनिफार्म उपलब्ध हो। बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शीत ऋतु के दृष्टिगत यह सुनिश्चित करें कि बच्चे निर्धारित यूनिफार्म में स्कूलों में उपस्थित हों। इसके अतिरिक्त आयुक्त द्वारा सड़कोे के डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स लगवाये जाने, गन्ना ढोने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स का प्रयोग कराये जाने, गौशाला में शीतकालीन तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि आगामी शीत ऋतु में जनसामान्य, विशेषकर गरीब व असहाय वर्ग तथा स्कूली बच्चों के सर्दी से बचाव हेतु शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों के साथ-साथ उपरोक्त निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करे तथा कृत कार्यवाही की जनपदवार आख्या उपलब्ध करायें।

वीडियो कान्फ्रेन्सिंग बैठक में अपर आयुक्त जसजीत कौर, अपर आयुक्त अमित कुमार तथा मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर नगर आयुक्त, मेरठ व गाज़ियाबाद द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts