कार्तिक पूर्णिमा मेला:

 अलंकित हो रहा माहौल विभिन्न रंग में नजर आ रहा है, गंगा किनारा

 हापुड़।कार्तिक पूर्णिमा मेला अपने सबाब पर है,गंगा मेले में पहुंचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली, भैंसा बुग्गी, कार और पैदल श्रद्धालुओं की कतार लगी है, शुक्रवार यानी 15 नवंबर को मुख्य स्नान होगा। दस दिन तक चलने वाले इस मेले का  समापन शनिवार 16 नवंबर को हो जाएगा।  मेले में श्रद्धालु विभिन्न प्रकार की मस्ती ले रहे है। 

कार्तिक पूर्णिमा मेले में सुबह से ही स्नान शुरू हो जाता है। सूर्य की पहली किरण से पहले साधू संत अपने अपने कमंडल लेकर गंगा में स्नान कर रहे है। बढ़ते समय के साथ यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ जाती है। पुलिस लाइन के सामने गंगा स्नान करने के बाद पुरुष श्रद्धालु ने एक ढोल वाले को पकड़ लिया। उसकी ढोल की थाप पर उन्होंने जमकर डांस किया। श्रद्धालुओं के डांस को देखकर अधिकांश श्रद्धालु रुक जाते है।

वाहनों पर हो रहा है हुड़दंग 

मेले में इस बार हुड़दंग पर पूर्ण रूप से रोक लगी हुई है, लेकिन श्रद्धालु पुलिस के इन दावों को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे है। श्रद्धालुओं की भीड़ की बीच श्रद्धालु ट्रैक्टर और कार की बोनट पर बैठकर यातायात के नियमों की धज्जियां उडा रहे है, जबकि अपनी जान से भी खिलवाड़ कर रहे है। 

एक-एक फुट लंबी मूछ मेले में आकर्षण बनीं

जिला मेरठ के गांव रझैटी के किसान सूरजभान सिंह गढ़ खादर मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जिनकी एक एक फुट लंबी मूछों की एक झलक देखने को बच्चों समेत हर कोई उनके इर्दगिर्द पहुंच रहा है। श्रद्धालु सूरजभान सिंह की लंबी मूछों को देख अपने आपको नहीं रोक पाए। जिन्होंने सूरजभान सिंह के पास पहुंचकर काफी देर तक उनसे मूछ रखाने का कारण और उनकी परवरिश करने के संबंध में विस्तार से पूछताछ की।

बाहरी जनपदों से आई पुलिस नहीं है,गंभीर 

लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही डूबने की घटनाओं की रोकथाम को आला अधिकारी लगातार कड़े दिशा निर्देश देते आ रहे हैं, परंतु इसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद नहीं हो पा रही है। एडीजे डीके ठाकुर, आईजी नचिकेता झा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह लगातार मेले से जुड़े सुरक्षा बंदबोस्त की समीक्षा करते हुए कड़े दिशा निर्देश देते आ रहे हैं। परंतु इसके बाद भी बाहरी जनपदों से मेला ड्यूटी में आई पुलिस पूरी तरह गंभीर नहीं हो पा रही है। गंगा किनारे वाले स्नान घाटों से लेकर भीड़ वाले स्थानों पर पैनी नजर रखने को बनाए गए क वाच टावर अभी तक खाली पड़े हुए हैं। जिन वाच टावरों पर तैनाती हो चुकी है, उनमें भी कई पर पुलिस कर्मी निगरानी को लेकर सतर्कता बरतने की बजाए मोबाइल में मस्त होकर समय व्यतीत कर रहे हैं।

गन्ना मूल्य और विधानसभा उपचुनाव को लेकर लग रही है, डेरो में चौपाले  

पौराणिक मेले में गंगा स्नान और पूजा अर्चना के साथ ही विधान सभा उपचुनाव से लेकर मौजूदा सीजन में गन्ना मूल्य की बढ़ोतरी को लेकर भी कयासबाजी का दौर चल रहा है। महाभारत कालीन पौराणिक गढ़ गंगा मेले में आए श्रद्धालु गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही तरह तरह से पूजा अर्चना कर रहे हैं। इसके अलावा कैंपों में चौपाल भी जम रही हैं, जिनमें प्रदेश की नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के साथ ही मौजूदा पेराई सत्र में बढने वाले गन्ना मूल्य को लेकर भी कयासबाजी का दौर चल रहा है। मेरठ सेक्टर में हुई किसान चौपाल में भाजपा के क्षेत्रीय प्रवक्ता राजकुमार राजू ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं से सर्वसमाज के लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं, जिसके चलते सभी नौ सीटों के साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की सच्ची हितेषी हैं, जिसके कारण इस बार मंहगाई को देखते हुए किसानों को गन्ने का अपेक्षित मूल्य मिलेगा।

चप्पे-चप्पे पर हो रही है निगरानी

कार्तिक पूर्णिमा मेले पर आंतकी हमला का खतरा है, जिसको लेकर शुरू से ही पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए हुए है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की चेकिंग हो रही है। जबकि बम निरोधक दस्ता की टीम भी गंगा किनारे सहित मेले के विभिन्न स्थानों पर जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts